सीमा से लगी पगडंडियों का लिया जायजा, आवागमन कर रहे लोगों की हुई शघन तलाशी
न्यूज डेस्क ठूठीबारी .. (निशा चौधरी की रिपोर्ट)
महराजगंज जनपद में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ. कौस्तुभ के निर्देश पर शुक्रवार के दिन ठूठीबारी व बरगदवा पुलिस ने एसएसबी जवानों के साथ संयुक्त पैदल गस्त कर सीमा सुरक्षा का जायजा लिया वही सघन तलाशी अभियान चला आने जाने वाले लोगों की तलाशी भी ली गई।दिन शुक्रवार की सुबह सीओ निचलौल सूर्यबली मौर्य के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस व एसएसबी जवानों द्वारा संयुक्त गश्त कर आम जनमानस मे सुरक्षा का बोध कराया गया | वही सीओ निचलौल सूर्यबली मौर्य सीमा पर तैनात जवानों को सुरक्षा को लेकर निर्देश भी दिए |ठूठीबारी व बरगदवा पुलिस ने भारत नेपाल की सीमा पर एसएसबी के साथ मिलकर संयुक्त रूप से पैदल गस्त कर नो मेंस लैंड का जायजा लिया और सीमा से लगे लोगों से अपील की कि सीमा पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण व गंदगी ना फैलाएं |
वही निचलौल सीओ सूर्यबली मौर्य ने लोगों को जागरूक रहने की बात कही उन्होंने कहा कि बॉर्डर क्षेत्र में किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या संदिग्ध व्यक्ति के बारे में स्थानीय सुरक्षा से जुड़ी एजेंसियों को या मुझ तक सूचना देने की अपील की | उन्होंने बताया कि सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा क्योंकि सीमा की सुरक्षा के लिए आम जन का सहयोग जरूरी है |
गस्त के दौरान सीमा से लगे पगडंडियों का भी जायजा लिया गया | वही पगडंडियों के रास्ते आवागमन कर रहे लोगों की शघन तलाश भी ली गई | इस दौरान ठूठीबारी प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश सिंह यादव, उपनिरीक्षक राजेश सिंह , उप निरीक्षक अजय कुमार जबकि बरगदवा थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव के साथ एसएसबी जवान मौजूद रहे |
Breaking News:
- इंडो-नेपाल सीमा पर योगी सरकार का एक्शन जारी, सैकड़ों अवैध कब्जे हटाए गए
- सेवतरी गांव में बिजली संकट का समाधान: केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी की पहल पर लगा 250 केवीए ट्रांसफार्मर
- वाह रे स्वास्थ्य महकमा ..सीएमओ के निर्देश को दिखा रहे ठेंगा
- खबर का असर: आरओ तो लग गया, पर पानी अब भी नदारद – ठूठीबारी सीएचसी में राहत अधूरी
- ठूठीबारी में विश्व पृथ्वी दिवस पर सामूहिक पौधारोपण, ग्रामीणों ने लिया पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प
- ठूठीबारी सीएचसी की बदहाली: आखिर कैसे बुझेगी सूखे गले की प्यास…?
- प्रशासनिक ढिलाई या जवाबदेही से भागना? निचलौल ब्लॉक से RTI के ज़रिए सूचना पाना हो गया नामुमकिन!
- सुप्रसिद्ध यूट्यूबर के यहां चोरी का प्रयास, CCTV में कैद हुई घटना