न्यूज़ डेस्क महराजगंज…(बॉर्डर न्यूज़ लाइव)
महराजगंज । महराजगंज जनपद स्थित नौतनवा थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक बड़ी घटना सामने आई है. यहां नौतनवा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने सोनौली कोतवाली क्षेत्र स्थित 4 वर्षीय एक अबोध बालिका के साथ मंदिर में उठा कर ले जाकर अश्लील हरकत करने का प्रयास किया । बच्ची द्वारा शोरगुल मचाने के दौरान मंदिर के पुजारी इकट्ठा हो गए जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. मंदिर समिति के द्वारा दिए गए तहरीर के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही साथ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है। सीओ नौतनवा आभा सिंह ने बताया कि कल नौतनवा स्थित बनैलिया मंदिर के प्रबंधक ने बताया कि मंदिर परिसर में एक चार वर्षीय बच्ची कल देर शाम रोते हुए निवस्त्र घूम रही थी जिसके बाद पुजारियों ने पूछा तो युवक के बारे में बताई जो बच्ची को रोता देख फरार हो गया था जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज में उक्त युवक को देखा गया और बच्ची ने बताया कि उक्त युवक ने उसके कपड़े जब उतारे तो वह रोने लगी जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर उक्त युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार लर विधिक कार्यवाई में जुट गई है ।
4 year old innocent girl 4 वर्षीय अबोध बालिका Action Allegations Arrest Big Breaking Big News Border News Live hindi news indo nepal border Latest Hindi News Maharajganj Hindi News maharajganj news obscene act Shameful Temple अश्लील हरकत आरोप इंडो-नेपाल-बार्डर कार्यवाही गिरफ़्तार बिग न्यूज़ बिग ब्रेकिंग बॉर्डर न्यूज़ लाइव मंदिर महराजगंज न्यूज़ महाराजगंज हिंदी न्यूज़ लेटेस्ट हिंदी न्यूज़ शर्मसार हिंदी खबर हिंदी न्यूज़ हिंदी समाचार