सोहगीबरवा वन्यजीव अभ्यारण्य के लोगो, लीफ्लेट व कॉफी टेबल बुक शॉप का भी हुआ लोकार्पण
न्यूज डेस्क महराजगंज…(एडिटर अरुण वर्मा की रिपोर्ट)
महराजगंज /उत्तर प्रदेश।
महराजगंज जिले के सोहगीबरवा जंगल सफारी का विधिवत शुभारंभ आज वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया । सोहगीबरवा वन्यजीव अभ्यारण्य के लोगो, लीफ्लेट व कॉफी टेबल बुक शॉप का लोकार्पण किया और टीशर्ट व कैप का भी प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि जंगल सफारी के शुरू होने से चौक बाजार भारत के नक्शे पर स्थापित हो गया। जंगल सफारी शुरू होने से सिर्फ मनोरंजन नहीं होगा, बल्कि जंगल और जंगलवासियों को समझने का अवसर भी मिलेगा। इस सफारी के शुरू होने से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा और यहां का विकास होगा। उन्होंने आगे कहा कि सोहगीबरवा वन्यजीव अभयारण्य वनस्पतियों व जीवों की विविधता की दृष्टि से बेहद सम्पन्न है और जंगल सफारी शुरू होने से जनपद सहित प्रदेश व देश के अन्य हिस्सों से आने वाले लोग इसको अनुभव कर सकेंगे। जिलाधिकारी ने सफारी के साहित्य व लोगो को तैयार करने के लिए सिसवा के अंकित पटेल की प्रशंसा भी की। उपस्थिति अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मुख्य वन संरक्षक ए.पी. सिन्हा ने एक स्वरचित कविता के माध्यम से जंगल व इसकी जीवन शैली का महत्व बताया। कार्यक्रम के आरंभ में जिलाधिकारी, डीएफओ और अपर जिलाधिकारी ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया और कार्यक्रम के अंत मे उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इससे पूर्व मंत्री की अगवानी स्काउट गाइड के कैडेट्स ने किया । दिग्विजयनाथ इंटर कॉलेज के बच्चों ने आदिवासी वेशभूषा में. मंत्री जी का स्वागत किया। इसके बाद मंत्री ने फ़ोटो गैलरी का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल, टूर ऑपरेटर ज्ञानेंद्र त्रिपाठी सहित वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
1 Comment
Your posts in this blog really shine! Glad to gain some new insights, which I happen to also cover on my page. Feel free to visit my webpage Article Sphere about SEO and any tip from you will be much apreciated.