मुखबिर की सटीक सूचना पर लक्ष्मीपुर खुर्द स्थित एक पोल्ट्री फार्म के पास मिली सफलता
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, महराजगंज (संपादक अरुण वर्मा)
ठूठीबारी/महराजगंज। एसएसबी व ठूठीबारी कोतवाली पुलिस को दिन रविवार की देर रात उस समय बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब मुखबिर की सटीक सुचना पर एक संदिग्ध युवक की तलाशी के दौरान उसके बैग से प्रतिबंधित दवाए बरामद की गई। आरोपी से पूछताछ के बाद उसे दिन सोमवार को न्यायालय चालान कर दिया गया। इसकी जानकारी एसएसबी इंस्पेक्टर जयंता घोष ने दी ।
दिन रविवार की रात एसएसबी व ठूठीबारी कोतवाली पुलिस के संयुक्त टीम कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खुर्द की तरफ गस्त के लिए निकले हुए थे तभी एक मुखबिर द्वारा सुचना मिली कि एक संदिग्ध युवक पैग ले नेपाल की तरफ जाने की फ़िराक में है शायद उसके बैग में संदिग्ध सामन हो सकते है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए टीम मुखबीर को साथ लेकर लक्ष्मीपुर खुर्द गांव के पश्चिम दिशा में बने पोल्ट्रीफार्म के पास पहुंचने के बाद पोल्ट्रीफार्म की आड़ लेकर छिपकर बैठ गए कि तभी S.S.B के सहायक कमाण्डेण्ट सफवान एन अपने हमराहियानों आ० चालक रणधीर सिंह व आ0सा0 प्रदीप सिंह के साथ पहुंच गए उनके साथ आने जाने वाले व्यक्तियों पर नजर रखी जाने लगी। थोड़ी ही देर में एक व्यक्ति अपनी पीठ पर एक बैग लादकर पोल्ट्री फार्म की ओर पैदल आता हुआ दिखाई दिया मुखबीर ने इशारा कर के बताया कि यही वह व्यक्ति है जिसके पीठ पर एक बैग है। जिसमें नशीला कैप्सूल है जो नो मैन्स लैण्ड पार करके नेपाल जाने वाला है इतना बताकर मुखबीर को वहाँ से हटा दिया गया जैसे ही वह व्यक्ति पोल्ट्री फार्म लक्ष्मीपुर खुर्द को पार करने का प्रयास किया तो पोल्ट्री फार्म की आड़ से बाहर निकलकर संयुक्त टीम ने घेर कर पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम सैफ रजा पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद तारीफ ग्राम चुनवटिया थाना कोतवाली जनपद महराजगंज उम्र करीब 24 वर्ष बताया तथा गलती की माफी मांगते हेतू अपनी पीठ पर लदे बैग में नशीला कैप्सूल होना बताया पकड़े गये व्यक्ति को NDPS ACT के प्रावधानों से अवगत कराते हुए बताया गया कि आपसे प्राप्त सूचना के अनुसार तथा आपके कथनानुसार नशीला कैप्सूल है जो NDPS ACT के अंतर्गत प्रतिबंधित की श्रेणी में है जिसके कारण आपकी तलाशी किसी राजपत्रित अधिकारी अथवा मजिस्ट्रेट के समक्ष ली जानी है राजपत्रित अधिकारी सहायक कमांडेंट S.S.B सफवान एन मौजूद हैं जिनके समक्ष आपकी तलाशी ली जाएगी S.S.B सहायक कमांडेंट सफवान एन के निर्देशन व देखरेख में जामा तलाशी ली गई तो पीठ पर लदे हुए काले रंग के बैग में को खोलकर देखा गया तो दो अलग अलग ब्रांड के कुल 109 पत्ता कैप्सूल बरामद हुआ जिस पर प्रोक्सीको स्पास व स्पासप्रौक्स लिखा हुआ मिला। प्रोक्सीको स्पास कैपसूल 2136 ( 89 पत्ता ) व स्पासप्रौक्स कैपसूल 480 अदद (20 पत्ता) बरामद किया गया। कैप्सूल के सम्बन्ध में ड्रग निरीक्षक शिवकुमार नायक के मोबाइल नंबर 8953837334 पर काल कर बरामद कैप्सूल के सम्बन्ध में पूछा गया तो बताये कि यह कैप्सूल नारकोटिक्स ग्रुप के है जो प्रतिबंधित है। आरोपी युवक से बरामद प्रतिबंधित कैप्सूल के सम्बन्ध में पूछा गया तो बताया कि इसे मैं इधर उधर से खरीदकर बेचने के लिये नेपाल लेकर जा रहा था कि आप लोगों ने पकड़ लिया। इसे बेचकर मैं अपना जीविकोपार्जन करता हूँ। अभियुक्त का यह कार्य अन्तर्गत धारा 8/21/23 NDPS ACT का दण्डनीय अपराध होने के कारण उसे NDPS ACT के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए दिन सोमवार को मा. न्यायालय चालान कर दिया गया । बरामदगी टीम में उ0नि0 ब्रह्म कुमार उपाध्याय चौकी प्रभारी, अजीत यादव, का0 पवन गिरि,नि0सा0 जयंता घोष SSB ठूठीबारी, मु0आ0 जितेन्द्र कुमार, आ0सा0 मुन्ना कुमार, एसएसबी सहायक कमांडेंट सफवान एन, आ० चालक रणधीर सिंह,आ0सा0 प्रदीप सिंह रहे।