उत्तर प्रदेश के चंदौली में जमीनी विवाद को लेकर फिर चटकी लाठियां
पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र में स्थित गोरारी गांव में जमीन के विवाद के मामले की जांच करने गई पुलिस टीम पर आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस घटना में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनमें एक का पैर फ्रैक्चर हो गया है। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हमलावरों में शामिल यशवंत चौहान को भी चोटें आई हैं, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने एक टीम गठित कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
13 जुलाई को गोरारी गांव में जमीन के विवाद के मामले में लक्षण और यशवंत चौहान के बीच झड़प हुई थी, जिसकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इसी मामले की जांच के सिलसिले में बबुरी थाना में तैनात एसआई असलम शाह अपनी टीम के साथ गोरारी गांव पहुंचे थे।
पुलिस टीम ने यशवंत चौहान और उसके परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने और पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनमें एक का पैर फ्रैक्चर हो गया। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। यशवंत चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना की जांच जारी है।