अपने घर रामनगर से दिन शुक्रवार की सुबह टहलने के लिए निकले थे
न्यूज़ डेस्क ठूठीबारी …(बबिता शर्मा की रिपोर्ट)
ठूठीबारी/महराजगंज |
ठूठीबारी कोतवाली से सम्बंधित चौकीदार भोला का अब तक पता नहीं चल सका है | जिसके कारण परिजन परेशान/हैरान है | वही परिजनों को ऐसी आशंका सता रही है कि उनके साथ कोई अप्रिय घटना ना घटित हुई है |
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह टहलने गए रामनगर गांव के चौकीदार चौथे दिन भी घर वापस नहीं लौटे। इससे परिजन चिंतित हैं।
ग्राम सभा रामनगर निवासी हनीफ शेख उर्फ भोला (70) रामनगर गांव के चौकीदार हैं। रोजाना की तरह शुक्रवार भोर में टहलने के लिए घर से निकले, लेकिन वापस नहीं लौटे। सोमवार को चौथे दिन भी उनका कोई पता नहीं चल सका।
चौकीदार हनीफ के नाती सद्दाम ने बताया की रिश्तेदारी से लेकर सगे संबंधियों तक से पता किया जा चुका है, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। ठूठीबारी कोतवाल जेपी सिंह यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।