महाराजगंज में इंसेफलाइटिस का मरीज मिलने से मचा हड़कंप
महाराजगंज डेस्क…
महाराजगंज | जनपद के रतनपुर ब्लाक क्षेत्र के नारायनपुर में इंसेफलाइटिस (एईएस) का मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। मरीज का इलाज मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में चल रहा है। नारायनपुर में इंसेफलाइटिस की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य कर्मियों ने गांव पहुंचकर मरीज के परिजनों सहित आसपास के लोगों के खून के नमूना लिया वही क्लोरीन की गोलियों भी वितरित किया।
मिली जानकारी के अनुसार महाराजगंज जनपद के ब्लाक रतनपुर अंतर्गत ग्राम नारायनपुर में विगत बुधवार को एक ढाई साल के बच्चे को अचानक झटका आया और उसकी तबीयत खराब होने लगी। परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां इंसेफलाइटिस की पुष्टि हुई। बच्चे की हालत में सुधार न होने पर चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया, जहां बच्चे का इलाज चल रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर के स्वास्थ्यकर्मियों ने मरीज के घर जाकर परिजनों व आसपास के लोगों के रक्त के नमूने लिए एवं क्लोरीन की दवा वितरित की। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर के अधीक्षक डॉ. अखिलेश कुमार यादव ने बताया कि एईएस का मरीज मिलने की सूचना मिली है। स्वास्थ्य कर्मियों को मौके पर भेजकर परिवार के सदस्यों सहित आसपास के लोगो का स्वास्थ्य परिक्षण करा दवा का वितरण किया गया।