पत्नी ने दी परिवारिक कारणों से आत्महत्या की तहरीर, जांच में जुटी पुलिस
न्यूज डेस्क बृजमनगंज….(कलामुद्दीन की रिपोर्ट)
बृजमनगंज/महराजगंज।
महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा करमहा के टोला बड़की जुनर्वी निवासी एक युवक ने गांव के बाहर स्थित बाग में आम के पेड़ पर फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही इस घटना से परिजनों का रो रो बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सभा करमहा के टोला बड़की जनर्वी निवासी जितेंद्र गौड़ पुत्र स्वं. उम्र लगभग 35 वर्ष रविवार की रात में घर से निकला और देर रात तक घर नही पहुंचा। सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने गांव के बाहर स्थित बाग़ीचे में आम के पेड़ पर फंदे से लटकती हुई जितेन्द्र की लाश देखी।ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की पत्नी छठ पूजा के अवसर पर घर पर मौजूद नही थीं। उक्त घटना के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष बृजमनगंज अजीत प्रताप सिंह का कहना है कि मृतक की पत्नी दीपिका ने पारिवारिक कारणों से आत्महत्या करने का तहरीर दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।