सफाई कर्मचारियों प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
महाराजगंज डेस्क..
महाराजगंज। जनपद के नगर पंचायत घुघली के सफाई कर्मचारियों ने सभासद पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा |
सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि सभासद पति द्वारा बेवजह घर पर सफाई करने के लिए बुलाया जाता है। अगर कोई सफाई कर्मी नहीं जाता है तो उनके द्वारा अपशब्दों का प्रयोग किया जाता है। हमेशा कर्मचारियों की शिकायत करते हैं। उनके द्वारा रकम की मांग की जाती है। सफाई कर्मचारियों को मानसिक, आर्थिक हानि पहुंचाते हैं। कार्य के दौरान रास्ते में रोककर कहीं भी अपशब्द बोलने लगते हैं। सफाई कर्मियों ने कहा कि सभासद पति द्वारा अक्सर बेवजह परेशान किया जाता है। अगर सभासद पति के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो सभी कर्मी आंदोलन करेंगे। इस मौके पर राजेश, मनोज, रामकेवल, रामानंद, मोहन, सूरज, ओम प्रकाश, दिनेश, अशोक, मोहन, गणेश, राजू, मुकेश, बबलू, मुरली, कन्हैया,आदि मौजूद रहे।