बच्चों की प्रस्तुति पर नजर रखने व उनके चयन के लिए छह सदस्यीय निर्णायक मंडल की घोषणा
महाराजगंज के जीएसवीएस इंटर कॉलेज सभागार में होगा स्कूली बच्चों का परीक्षण
न्यूज़ डेस्क महाराजगंज…
महाराजगंज |
महाराजगंज स्थापना दिवस को लेकर तैयारिया जोरो पर है जो एक से तीन अक्तूबर तक चलेगा, जिसमे देश के नामी गिनामी हस्तिया अपने अपने सुरों से समां बाधने के लिए महाराजगंज महोत्सव में सिरकत कर रहे है | महाराजगंज महोत्सव के लिए स्कूली बच्चों का परीक्षण बुधवार व बृहस्पतिवार को सुबह 10 बजे से जीएसवीएस इंटर कॉलेज सभागार में होगा। शिक्षण संस्थान अपने प्रतिभागी बच्चों व उनके कार्यक्रम की सूची के साथ 28 व 29 सितंबर को जीएसवीएस इंटर कॉलेज में उपस्थित होंगे।
महोत्सव का शुभारंभ एक अक्तूबर को सुबह जबकि समापन तीन अक्तूबर को देर रात होगा। ऐसे में प्रशासनिक स्तर से अधिकारियों को जिम्मेदारी बांटते हुए उसे सफल बनाने के निर्देश दिए गए हैं। पहले दिन अंतर विद्यालयीय सांस्कृतिक कार्यक्रम (समूह), विज्ञान प्रदर्शनी, रंगोली प्रतियोगिता व अंतर विद्यालयीय सांस्कृतिक कार्यक्रम (एकल) का आयोजन होगा।
दूसरे दिन अंतर विद्यालयीय देशभक्ति नाटक व विज्ञान प्रदर्शनी तथा तीसरे दिन विज्ञान प्रश्नोत्तरी व अंतर विद्यालयीय सांस्कृतिक कार्यक्रम (एकल नृत्य) का आयोजन कराया जाना है। कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों के चयन के लिए निर्णायक मंडल का गठन किया गया है, जो बुधवार व बृहस्पतिवार को स्कूली बच्चों का परीक्षण करेंगे। बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को महोत्सव के लिए चयन किया जाएगा।
बच्चों की प्रस्तुति पर नजर रखने व उनके चयन के लिए छह सदस्यीय निर्णायक मंडल की घोषणा की गई है। इसमें जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहायक निबंधक सहकारिता, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी व प्रधानाचार्य जीएसवीएस इंटर कॉलेज शामिल हैं। एकल व समूह नृत्य एवं देशभक्ति नाटक में हिस्सा लेने वाले स्कूली बच्चों का परीक्षण बुधवार को होगा जबकि विज्ञान प्रश्नोत्तरी, रंगोली व विज्ञान प्रदर्शनी के लिए स्कूली बच्चों का परीक्षण बृहस्पतिवार को किया जाएगा।
इस बावत जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि स्कूली बच्चों से जुड़े कार्यक्रमों को तय करने के लिए दो दिन का परीक्षण कार्यक्रम निर्धारित है। स्कूली बच्चे उसमें प्रतिभाग कर अपनी प्रस्तुति दें। बेहतर प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन महोत्सव के लिए होगा।