नो मैन्स लैंड पर लावारिश हालत में रखी गई थी तस्करी के लिए सामान
न्यूज डेस्क नौतनवा…(आदित्य पटवा की रिपोर्ट)
ठूठीबारी/महराजगंज।
भारत नेपाल अंतराष्ट्रीय बार्डर से सटे सीमावर्ती इलाकों में इन दिनों भारतीय उर्वरक व चीनी, कपड़ा व्यापक पैमाने पर धड्डले से अवैध तस्करी के जरिए दूसरे देश नेपाल राष्ट्र को तस्करो द्वारा भेजा जा रहा है। उक्त तस्करी पर सुरक्षा एजेंसियां अंकुश लगाने में जुट गई। इसी क्रम में बरगदवा पुलिस, एसएसबी व कृषि अधिकारी के संयुक्त टीम ने क्षेत्र के नो मैन्स लैंड के समीप से लावारिस खाद, यूरिया, कपड़ा बरामद कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ० कौस्तुभ के निर्देशानुसार जनपद में अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बरगदवा के नवागत थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव व कृषि अधिकारी वीरेंद्र कुमार, 22वी वाहिनी एसएसबी की संयुक्त टीम ने मुखबिर के सूचना पर क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा के पिलर संख्या 507/12 के समीप से लावारिस हालत में नौ बोरी डीएपी, सात बोरी यूरिया समेत 11 बंडल कपड़ा बरामद किया है। बरामद साजो सामान स्थल सीमा शुल्क चौकी (कस्टम विभाग) ठूठीबारी के हवाले सुपुर्द कर दिया।
बताया जा रहा की उक्त भारतीय उर्वरक खाद व कपड़ा पड़ोसी देश नेपाल राष्ट्र को अवैध तस्करी के जरिए भेजने के लिए रखी गई थी।
बरामदगी टीम में….
सहायक विकास कृषि अधिकारी सुनील कुमार, एसएसआई जयहिंद भारती, ओमप्रकाश यादव, अमन सिंह, प्रतीक पाण्डेय, व एसएसबी के सतीश लाल, रमेश मुर्मू, रेवती विश्वास, पियूष विश्वास सहित तमाम अन्य जवान शामिल रहे।