सड़क पर रखे पुआल में घुसी बाइक के बाद हुआ हादसा
न्यूज़ डेस्क चौक….
चौक/महराजगंज |
महराजगंज के चौक के पास ग्राम सिहुली परसा के पास एक ऐसा हादसा हो गया जिसे सुन सभी हैरत में पद गए | हुआ कुछ यू कि चौक के पास ग्राम सिहुली परसा सड़क पर रखे पुआल में स्वर्ण व्यवसायी राकेश वर्मा अपनी बाइक लेकर घुस गया। वहां से बाइक निकालने के चक्कर में पुआल में आग लग गई और बाइक धू-धूकर जलने लगी। व्यवसायी ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। सिन्दुरिया क्षेत्र के ग्राम भागाटार निवासी राकेश वर्मा आभूषण व्यवसायी है। वह अपनी बाइक यूपी 53 जेड 3028 से वनटांगिया कम्पार्ट 27 में कुछ जेवर बेचने गया था। वापस लौटते समय पिपरिया गुरुगोविन्द राय से वनटांगिया मार्ग पर सिहुली परसा के सामने पुआल में बाइक लेकर घुस गया। पुआल से बाइक निकालने के चक्कर में बाइक की स्पीड बढाई, जिससे ओवरहिट होकर बाइक चिंगारी फेकने लगी। देखते ही देखते व्यापारी आग की लपटों में घिर गया। वहां खेत में काम कर रहे लोगों ने राकेश की जान बचाई। व्यवसायी के अनुसार बाइक, उसमें रखा 1.5 किग्रा चांदी व 15 ग्राम सोने का जेवर जलकर राख हो गया। वहां जले सामानों की राख समेटकर व्यवसायी वापस लौट गया।