मोहनापुर बाईपास पर बाइक व पिकअप में आमने सामने की हुई टक्कर
न्यूज़ डेस्क लक्ष्मीपुर ….
लक्ष्मीपुर। महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना अंतर्गत मोहनापुर बाईपास पर शनिवार के देर शाम बाइक व पिकअप में आमने सामने की भिडंत हो गई। जिसमे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वही उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। मां की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
सोनौली थाना क्षेत्र के मंगरियां बाजार निवासी संदीप अपनी मां को लेकर फरेंदा की तरफ से घर आ रहा था। जैसे ही मोहनापुर उत्तरी बाईपास पर पहुंचा तो सामने से तेज गति से आ रही पिकअप से टक्कर हो गया। टक्कर इतनी तेज थी कि संदीप(30 ) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि मां रीना गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रीना को लक्ष्मीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, चिकित्सको ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। चालक घटना स्थल पर पिकअप छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी सतेन्द्र राय ने बताया कि दुर्घटना में युवक की मौत हो गई है। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।