शीतलापुर चौकी क्षेत्र में तस्करी पर लगाम लगाने को लेकर हो रही कार्यवाही
न्यूज डेस्क निचलौल…(विमलेश नायक हैप्पी की रिपोर्ट)
पुलिस अधीक्षक महोदय महराजगंज डॉ0 कौस्तुभ के निर्देशन में खाद्य व खद्यान तस्कर रोकने के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिन शुक्रवार को चौकी प्रभारी मनीष पटेल अपने सहयोगी हेका उपेन्द्र सिंह, का वृजेश कुमार का लालू पटेल, व का अंकित बादव के साथ क्षेत्र में गस्त पर थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम रेंगहिया से ग्राम मटरा धमऊर जाने वाले पगडंडी रास्ते से सटे गन्ने के खेत से नेपाल राष्ट्र में तस्करी हेतु रखी गई है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए गस्ती टीम जब उक्त खेत की जांच की तो उसमे 09 बोरी भारतीय यूरिया खाद बरामद किया। जिसे थाना निचलौल में अन्तर्गत धारा 10 कस्टम एक्ट बनाम अज्ञात पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए निचलौल कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया।
बरामद करने वाले पुलिस टीम में….
चौकी प्रभारी मनीष पटेल, का. उपेन्द्र सिंह चौकी, का0 बृजेश कुमार, का0 अंकित यादव व का0 लालू पटेल रहे।