वृद्ध मां के इलाज के लिए स्ट्रेचर पर लिटा भटकते रहे 75 वर्षीय दंपति
न्यूज डेस्क परतावाल…
परतावल/महराजगंज।
शुक्रवार के दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परतावल में ऐसा अमानवीय नजारा देखने को मिला जिसे देख स्वास्थ्य महकमा की पोल खोल कर रख दी। इलाज के लिए अपनी बूढ़ी मां को लेकर सीएचसी पहुंचे 75 साल के बुजुर्ग दंपति की कोई सुनने वाला नहीं रहा। बुजुर्ग की वयोवृद्ध मां को चोट लगी थी। एक्सरे की जरूरत थी। लेकिन अस्पताल में जिम्मेदारों ने बाहर का रास्ता दिखा दिया। कोई मदद करने वाला नहीं मिला। फिर बुजुर्ग बगल में पड़े स्ट्रेचर पर अपनी मां को लिटाकर इधर-उधर भटकने लगा। थक-हारकर वहीं परिसर में निराश बैठकर किसी मददगार का इंतजार करने लगा। परतावल ब्लाक के कमहरिया खुर्द निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग विंध्याचल शुक्रवार को अपनी सौ साल की वयोवृद्ध मां भुवरा को लेकर परतावल सीएचसी आया था। उसकी मां को चोट लगी थी। किसी से पैसा लेकर आटो रिजर्व कर वह सीएचसी पहुंचा था। 12 नंबर कमरे में मौजूद चिकित्सक ने पर्चे पर एक्सरे की सलाह दी। एक्सरे कराने गए विन्ध्यांचल जब एक्सरे कराने कक्ष में पहुंचा तो टेक्निशियन ने मशीन खराब होने और बड़ा एक्सरे न हो पाने की बात कही। इसी बीच किसी ने उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद बुजुर्ग विन्ध्याचल ने गेट के बाहर किसी एक्सरे सेंटर तक ले जाने के लिए बगल में पड़ी स्ट्रेचर पर अपनी मां को लिटा दिया। परिसर में भटकते हुए थक-हारकर वहीं बैठ गया। इसी बीच किसी ने वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल करने के साथ ही मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री को ट्विट कर दिया। इसके बाद बुजुर्ग अपनी मां को लेकर बाहर चला गया। बुजुर्ग के अपनी मां को स्ट्रेचर पर लेकर जाने की जानकारी नहीं है। मेरी जानकारी में होता तो मरीज का एक्सरे किसी भी तरह कराया जाता। इस मामले की जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। डा. राजेश द्विवेदी, अधीक्षक, सीएचसी, परतावल