लंबित विवेचनाओं में बर्दाश्त नहीं की जाएगी लापरवाही : डॉ. कौस्तुभ
महाराजगंज डेस्क..
बुधवार के दिन पुलिस कार्यालय सभागार में अपराध नियंत्रण के प्रगति की समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने मातहतों को निर्देश देते हुए कहा कि आईजीआरएस द्वारा प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर त्वरित करें, वही लंबित विवेचनाओं के निस्तारण की भी बात कही | जनपद के प्रत्येक थानों से आए दो-दो पुलिसकर्मियों की समस्याओं को भी सुना। उन्होंने आगे कहा कि जनपद में गुमशुदा हुए बच्चों की बरामदगी में तेजी लाएं। थानों लोगों के द्वारा बताई जा रही समस्याओं को त्वरित निस्तारित करे |
बुधवार के दिन पुलिस कार्यालय सभागार में अपराध नियंत्रण के प्रगति की समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस कप्तान ने थानों पर लंबित विवेचनाओं के निस्तारण, पुरस्कार घोषित अपराधियों, वारंटियों की गिरफ्तारी, शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण एवं एनसीआर में हुई कार्रवाई के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन शिकंजा के तहत कार्रवाई में तेजी लाएं। विश्वकर्मा जयंती, चेहल्लुम, दुर्गापूजा/दशहरा पर सुरक्षा व्यवस्था की बेहतर ढंग से तैयारी करें। 10 वर्षीय अपराधियों के डोजियर तैयार करें व उसक सत्यापन करे |