उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के बैनर तले दिया गया ज्ञापन
महाराजगंज डेस्क..
महाराजगंज। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल महाराजगंज के पदाधिकारियों के नेतृत्व में दिन बृहस्पतिवार को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट से मुलाकात कर आनलाइन शापिंग को बंद करने सम्बंधित अपनी मांग से संबंधित तीन सूत्री ज्ञापन मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को दिया।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल महाराजगंज के जिलाध्यक्ष फूलचंद अग्रवाल ने बताया कि देश में आनलाइन शापिंग की वजह जनपद में ही नहीं बल्कि पूरे देश के से व्यापारियों का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। जिसके कारण व्यापारियों को काफी नुकसान हो रहा है व्यापारियों हितों को ध्यान में रखते हुए कुछ ऐसी व्यवस्था बनाई जाए जिससे कि वे भी सुविधाजनक तरीके से अपने व्यवसाय को बढ़ा सकें। वही जिला महामंत्री सुधीर अग्रहरी ने कहा कि व्यापारियों के हितों को लेकर प्रदेश व देश के शासन को विचार करना होगा। व्यापारियों ने अपने ज्ञापन में आनलाइन कारोबार पर जीएसटी के अतिरिक्त 20 प्रतिशत विकास कर लागू किए जाने, आनलाइन कारोबार के व्यापार के लिए पंजीकरण को बंद किए जाने तथा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) पर अंकुश लगाए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने के दौरान मनोज अग्रहरी, दुर्गेश गुप्ता, मनोज सिंघानिया, अशोक टिबड़ेवाल, , जितेंद्र कुमार, सतीश चंद मद्धेशिया, संजय गुप्ता सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।