गडौरा के एक खेत किनारे तस्करी के रखी गई थी यूरिया खाद
न्यूज़ डेस्क ठूठीबारी…(बबिता शर्मा की रिपोर्ट)
ठूठीबारी/महराजगंज |
ठूठीबारी कोतवाली पुलिस को मुखबिर की सूचना पर उस समय कामयाबी मिली जब गस्त के दौरान कोतवाली पुलिस को गडौरा सडक किनारे खेत के पास छिपा कर रखा गया तस्करी का यूरिया खाद बरामद हुआ | उक्त यूरिया खाद को तिरपाल से ढक दिया गया था जिसको उठाने के बाद उसके नीचे कुल 29 बोरी यूरिया खाद बरामद किया गया |
पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ0 कौस्तुभ के निर्देशानुसार जनपद मे अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु थाना ठूठीबारी के बार्डर एरिया व थाना क्षेत्रों में तस्करी रोकथाम हेतु गठित टीम के द्वारा दिनांक 31.10.2022 की रात्रि 23.50 बजे ग्राम गडौरा में सड़क के किनारे खेत में तस्करी के लिये ले रखी हुयी कुल 29 बोरी यूरिया खाद ( अपना यूरिया नीम लेपित ब्राण्ड खाद ) तिरपाल से ढकी बरामद हुई। बरामद खाद के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। बरामदगी टीम में उ0नि0 अजय कुमार, हे0का0 राजेश कन्नौजिया, का0 रामप्रवेश गौड़ रहे | इस बावत प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश सिंह यादव ने बताया कि उक्त यूरिया खाद लावारिस हालत में सडक से लगे खेत किनारे रखा गया था | उन्क्त खाद किसका है इसका पता कराया जा रहा है कोतवाली क्षेत्र में तस्करी पर अंकुश लगाने के दिशा निर्देश का पालन किया जा रहा है किसी भी कीमत पर तस्करी बर्दास्त नहीं की जाएगी ।