21,794 बुजुर्ग आवेदन के बाद भी कर रहे है पेंशन का इन्तजार
महाराजगंज डेस्क..
महाराजगंज |
महाराजगंज के 21,794 बुजुर्गों को पेंशन के टेंशन से राहत देने की कवायद शुरू कर दी गई है | सबकुछ ठीक ठाक रहा तो जल्द ही इन वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन मिलने लगेगी। बताते चले कि महाराजगंज में 21,794 बुजुर्गों ने पेंशन के लिए आवेदन किया है बावजूद उन्हें अबतक पेंशन मुहैया नहीं कराया जा सका है | सम्बंधित विभाग द्वारा पेंशन का इंतजार कर रहे 21,794 बुजुर्गों के लिए राहत भरी खबर है। प्रशासनिक स्तर से इन लोगों की पेंशन को स्वीकृत कर लिया गया है। सूची निदेशालय को भेज दी गई है।
जनपद में लगभग 96,614 वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धावस्था पेंशन दी जाती है। विभाग में नए आवेदकों ने भी आवेदन किया था, जिसमें से सभी आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा कराते हुए 21,794 नए वरिष्ठ नागरिकों को भी पेंशन के योग्य मान लिया गया है। अब जल्द ही इन नए वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन जारी कर दिया जायेगा|
जनपद के इन ब्लाक के बुजुर्गो को इलेगा पेंशन का लाभ
जिले के सभी 12 ब्लॉकों में 21,445 बुजुर्गों को पेंशन का लाभ मिलेगा। पनियरा में 1612, परतावल में 1503, फरेंदा में 1195, सिसवां में 2118, बृजमनगंज में 1814 और धानी में 342, घुघली में 2439, लक्ष्मीपुर में 1888, सदर में 1391, मिठौरा में 1886, नौतनवां मेें 2091, बुजुर्गों को पेंशन मिलेगी। नगरीय क्षेत्र में नगर पालिका सिसवा में 188 और नगर पंचायत आनंदनगर में 60 व सोनौली में एक बुजुर्ग को पेंशन का लाभ मिलेगा। जबकि निचलौल के सर्वाधिक 3231 वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन दी जाएगी।
अब जान लेते है क्या कहते है अधिकारी..
शंकरलाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के 21,794 बुजुर्गों की पेंशन स्वीकृत करते हुए सूची निदेशालय को भेजी गई है। जल्द ही इनके खाते में पेंशन की धनराशि भेज दी जाएगी।
–