शनिवार देर रात लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित कार बस से टकराई
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, इटावा/उत्तर प्रदेश
इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा में एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक डबल डेकर बस और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में 7 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 20 से 25 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन कर घायलों को वाहनों से बाहर निकाला। यह पूरी घटना ऊसराहार के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुई।
इटावा से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां डबल डेकर बस और कार में जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में 7 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 20 से 25 लोग घायल बताए जा रहा है। घटना की सूचना पर प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। रेस्क्यू ऑपरेशन कर घायलों को वाहनों से बाहर निकाला गया। यह पूरी घटना ऊसराहार के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे की है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार देर रात लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे के चैनल नंबर 129 में अनियंत्रित होकर एक कार रॉन्ग साइड पर बस के सामने आ गई। जिससे बस और कार के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इसके बाद बस अनियंत्रित होकर खंदी में जा गिरी। इस घटना में 7 यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि 20 से 25 लोग घायल बताए जा रहे है।
हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचा। बस में फंसे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी घायलों का इलाज जारी है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने घटनास्थल का जायजा लिया है। उनके मुताबिक, कार सवार को झपकी आने से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ चली गई। जिससे सामने आ रही बस कार से टकरा गई और खंदी में जा गिरी। सात लोगों की मौत हुई है। बाकी सभी का उपचार चल रहा है।