बिना किसी वैध कागजात के अवैध रूप से भारतीय सीमा मे प्रवेश करते गिरफ्तार हुआ बांग्लादेशी
न्यूज डेस्क निचलौल.. (एडिटर अरुण वर्मा)
निचलौल/महराजगंज।
महराजगंज जनपद में अंवाछनीय गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक डॉ० कौस्तुभ के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी निचलौल सूर्यबली मौर्य के कुशल पर्यवेक्षण मार्गदर्शन में दिनाक 19.03.2023 को अन्तर्राष्ट्रीय सीमा (भारत- नेपाल) के समीप रेंगहिया पोस्ट पर पुलिस व SSB बल के संयुक्त चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति रियाज मोरल उम्र 37 वर्ष पुत्र हनीफ मोरल निवासी धन्नो जनपद जसूर राष्ट्र बांग्लादेश को समय 06.30PM बजे संदिग्ध रुप से सीमा में प्रवेश करते हुए पकड़ा गया।उक्त पकड़े गये व्यक्ति से जब पूछताछ व जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि वह बांग्लादेश का नागरिक है जिसके पास भारतीय सीमा में प्रवेश करने का कोई वैध प्रपत्र नहीं है। जिससे विभिन्न स्तर पर सभी अभिसूचना इकाई द्वारा स्थानीय पुलिस व SSB द्वारा पूछताछ करने के उपरान्त पाया गया कि उक्त व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से भारतीय सीमा में प्रवेश किया गया है। जिस पर कार्यवाही करते हुए थाना निचलौल जनपद महराजगंज पर मु0अ0सं0 121/2023 धारा 14 (A) विदेशी अधिनियम 1946 का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी टीम में उ0नि0 मनीष पटेल चौकी प्रभारी शितलापुर, उपनिरीक्षक सामान्य हरदयाल सिंह 22 BN SSB सीमा चौकी शितलापुर, म०आ० (सा०) चिन्तादा धनंजय राव, आ० (सा०) राजेश कुमार 22 BN SSB एफ समवाय सीमा चौकी शितलापुर रहे ।
Breaking News:
- इंडो-नेपाल सीमा पर योगी सरकार का एक्शन जारी, सैकड़ों अवैध कब्जे हटाए गए
- सेवतरी गांव में बिजली संकट का समाधान: केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी की पहल पर लगा 250 केवीए ट्रांसफार्मर
- वाह रे स्वास्थ्य महकमा ..सीएमओ के निर्देश को दिखा रहे ठेंगा
- खबर का असर: आरओ तो लग गया, पर पानी अब भी नदारद – ठूठीबारी सीएचसी में राहत अधूरी
- ठूठीबारी में विश्व पृथ्वी दिवस पर सामूहिक पौधारोपण, ग्रामीणों ने लिया पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प
- ठूठीबारी सीएचसी की बदहाली: आखिर कैसे बुझेगी सूखे गले की प्यास…?
- प्रशासनिक ढिलाई या जवाबदेही से भागना? निचलौल ब्लॉक से RTI के ज़रिए सूचना पाना हो गया नामुमकिन!
- सुप्रसिद्ध यूट्यूबर के यहां चोरी का प्रयास, CCTV में कैद हुई घटना