बॉर्डर न्यूज़ लाइव, महराजगंज (संपादक अरुण वर्मा)
ठूठीबारी/महराजगंज। लोकसभा चुनाव को देखते हुए भारत नेपाल की सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों ने मुस्तैदी बढ़ा दी है। पुलिस कप्तान महराजगंज सोमेन्द्र मीणा के दिशा निर्देश पर सीमा पर संदिग्धों की निगहबानी और तस्करी पर नकेल भी कसना शुरू कर दिया गया है। चुनाव में नेपाली शराब की बढ़ती खपत व तस्करी पर भी कड़ाई से नजर रखी गई है। उसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर ठूठीबारी कोतवाली पुलिस को नेपाली शराब की बरामदगी में सफलता हाथ लगी है । कोतवाली पुलिस ने 180 शीशी नेपाली शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार कर सम्बंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना के निर्देशानुसार जनपद में अवैध तस्करी की रोकथाम के दृष्टिगत चलाये गये अभियान एवं अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज आतिश कुमार सिंह के निर्देशानुसार व क्षेत्राधिकारी निचलौल अनुज कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष नीरज राय ठूठीबारी के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ठूठीबारी द्वारा दिन मंगलवार को चौकी लक्ष्मीपुर खुर्द क्षेत्र के समय माता मंदिर के पास मुखबिर खास की सूचना पर ठूठीबारी पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति के पास से 01 साइकिल पर 04 झोले में प्रत्येक में 45-45 शीशी में कुल 180 शीशी लायन्स किशमिश सौंफ नेपाली शराब बरामद हुआ । आरोपी गोविन्द पुत्र विश्वनाथ निवासी ग्राम गड़ौरा बाजार थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज उम्र 35 वर्ष को धारा 60/63 आबकारी अधिनियम के तहत कोतवाली पुलिस ने मु0अ0सं0 72/2024 धारा 60/63 एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर चालान किया गया। बरामदगी टीम में हे0का0 राजेश कुमार सिंह, हे0का0 उदयभान कुमार, का0 रामप्रवेश राम, का0 बेचन यादव रहे।