नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत में बीती रात अज्ञात चोरों ने दिया वारदात को अंजाम
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, महराजगंज
महराजगंज। नौतनवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पैसिया बाबू स्थित पंचायत भवन में बीती रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर पंचायत भवन के कंप्यूटर कक्ष में घुसे और वहां से दो कंप्यूटर चुरा ले गए।
सफाईकर्मी की सूचना पर पहुंची ग्राम पंचायत टीम
सोमवार सुबह जब सफाईकर्मी पंचायत भवन की सफाई के लिए पहुंचा तो मुख्य दरवाजे का ताला खोलते ही उसने देखा कि कंप्यूटर कक्ष का ताला टूटा हुआ जमीन पर पड़ा है। सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कुछ ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और कक्ष की तलाशी ली। कमरे के अंदर दस्तावेज और अन्य सामान अस्त-व्यस्त मिले। जांच में पता चला कि पंचायत सहायक के डेस्क से एक कंप्यूटर और अलमारी से दूसरा कंप्यूटर चोरी हुआ है।
सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पर सम्पतियाँ चौकी प्रभारी जयहिंद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पंचायत भवन में लगे सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर को कब्जे में लेकर फुटेज खंगालने के लिए अपने साथ ले गए हैं। पुलिस का कहना है कि फुटेज से चोरों की पहचान करने में मदद मिलेगी। चौकी प्रभारी ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है और जांच-पड़ताल की जा रही है।