अधूरे पड़े कार्यों को अक्टूबर तक पूरा करने का निर्देश
मानक व गुणवत्ता से समझौता नहीं मानक विपरीत हुआ काम तो कार्यवाही तय: नोडल अधिकारी
महाराजगंज | जनपद महराजगंज के नोडल अधिकारी पी गुरू प्रसाद, प्रबन्ध निदेशक राज्य विद्युत उत्पादन निगम व पारेषण निगम ऊ0प्र0 लखनऊ द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में पी0डब्लू0डी0, ग्रामीण अभियंत्रण, जल निगम, राजकीय निर्माण निगम, आवास विकास, सी.एन.डी.एस., यू.पी.पी.सी.एल. सहित विभिन्न कार्यदाई संस्थाओ के माध्यम से जनपद में किये जा रहे 10 करोड़ अथवा उससे अधिक की लागत वाले सड़क, आवास, कालेज, खेलकूद मैदान, पार्क आदि निर्माण कार्यों की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में की गयी।
बैठक में नोडल अधिकारी महोदय द्वारा पुलिस लाइन ट्रांजिट हॉस्टल, सर्वोदय एटीएस, गोपाला 132 केवी विद्युत उपकेंद्र, रोहिन बैराज, फरेंदा आईटीआई सहित पी.डब्लू.डी. द्वारा कराये जा रहे सड़क निर्माण में चौक परसौनी से निचलौल मार्ग, धर्मपुर से धरमौली, बृजमनगंज से धानी, शिकारपुर से सेन्दुरिया महराजगंज बाईपास, लक्षमीपुर से रतनपुर मार्ग का चौडीकरण तथा इण्डो-नेपाल सीमा पर खैराघाट से झुलनीपुर की नवनिर्मित सड़क की समीक्षा की गयी।
समीक्षा बैठक एक्सईएन पी.डब्लू.डी. द्वारा बताया गया कि सभी सड़कों पर कार्य किये जा रहे हैं। कुछ सड़कों का कार्य धन आवंटन में देरी के कारण नही हो पा रहा था,परन्तु इस माह में धन आवंटित हो गया है और कार्य भी शुरु कर दिया गया है। अधूरे पड़े कार्यों को अक्टूबर तक पूर्ण करा लिया जाएगा ।
नोडल अधिकारी महोदय ने सभी निर्माण कार्यों को समयसीमा में पूर्ण करने का निर्देश दिया और कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में किसी तरह का समझौता स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने आसरा आवास में अवशेष कार्यों को जल्द से जल्द समाप्त करने का निर्देश नोडल अधिकारी ने दिया। उन्होंने सी.एच.सी. व राजकीय विद्यालय ठुठीबारी के निर्माण के कार्य को तय समय सीमा में पूर्ण करने का निर्देश कार्यदाई संस्था को दिया गया। नोडल अधिकारी महोदय ने कहा कि जिन योजनाओं में धन शासन स्तर पर लंबित है, उनमें विभागीय कार्यवाही करते हुए धन जल्द से जल्द अवमुक्त करायें ताकि योजनाओं में विलंब न हो।
बैठक में जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल
अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा, डी एस टी ओ अजय श्रीवास्तव, एक्सईएन पी.डब्लू.डी. सचिन कुमार सहित विभिन्न कार्यदाई संस्थाओं के अधिशासी अभियन्ता उपस्थित रहे।
Breaking News:
- इंडो-नेपाल सीमा पर योगी सरकार का एक्शन जारी, सैकड़ों अवैध कब्जे हटाए गए
- सेवतरी गांव में बिजली संकट का समाधान: केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी की पहल पर लगा 250 केवीए ट्रांसफार्मर
- वाह रे स्वास्थ्य महकमा ..सीएमओ के निर्देश को दिखा रहे ठेंगा
- खबर का असर: आरओ तो लग गया, पर पानी अब भी नदारद – ठूठीबारी सीएचसी में राहत अधूरी
- ठूठीबारी में विश्व पृथ्वी दिवस पर सामूहिक पौधारोपण, ग्रामीणों ने लिया पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प
- ठूठीबारी सीएचसी की बदहाली: आखिर कैसे बुझेगी सूखे गले की प्यास…?
- प्रशासनिक ढिलाई या जवाबदेही से भागना? निचलौल ब्लॉक से RTI के ज़रिए सूचना पाना हो गया नामुमकिन!
- सुप्रसिद्ध यूट्यूबर के यहां चोरी का प्रयास, CCTV में कैद हुई घटना