लखनऊ के होटल राजवीर के कमरा नंबर-302 में फंदा लगाकर कर ली आत्महत्या
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, लखनऊ
लखनऊ: प्रयागराज के करेली निवासी महमूद आलम (44) और उनकी पत्नी जेबा अंसारी (39) ने लखनऊ के होटल राजवीर में आत्महत्या कर ली। दंपति ने फंदा लगाकर जान दी और एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उन्होंने अपने बच्चों की देखभाल के लिए परिजनों से अनुरोध किया है।
जानकारी के अनुसार, महमूद आलम सात साल से राजाजीपुरम में किराए के मकान में अपने बच्चों के साथ रह रहे थे। शुक्रवार रात, उन्होंने और उनकी पत्नी जेबा अंसारी ने होटल राजवीर के कमरा नंबर-302 में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। होटल के कर्मचारियों के प्रयासों के बावजूद जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो शनिवार दोपहर करीब दो बजे पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने जब दरवाजा तोड़कर भीतर प्रवेश किया, तो दोनों के शव फंदे पर लटकते हुए मिले। बरामद सुसाइड नोट पर परिजनों के मोबाइल नंबर लिखे थे। सुसाइड नोट में दंपति ने लिखा है कि वे जिंदा रहकर अपने बच्चों की अच्छी परवरिश नहीं कर सके, और उम्मीद जताई है कि उनके परिजन बच्चों की बेहतर देखभाल करेंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहे हैं।