लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में पकड़े गए अपराधी
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, लखनऊ/उत्तर प्रदेश
लखनऊ: गोसाईगंज थाना क्षेत्र के महुरा सराईया गांव में साधु के भेष में घूम रहे लुटेरों को ग्रामीणों ने पकड़कर उनकी जमकर पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लुटेरे हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन जनता उनकी पिटाई करने से नहीं रुक रही है।
मेरठ के रहने वाले हैं अपराधी
डीसीपी साउथ तेज स्वरूप सिंह ने घटना की पुष्टि की है और बताया कि पकड़े गए चारों लुटेरे मेरठ के रहने वाले हैं। इनकी पहचान अक्षय, राकेश, अमित और सागर के रूप में हुई है। सभी की उम्र 25 वर्ष के आसपास है।
नशीला पदार्थ खिलाकर करते थे लूटपाट
डीसीपी के अनुसार, ये लुटेरे साधु के भेष में तिलक लगाकर प्रसाद में नशीला पदार्थ मिलाकर लोगों को खिलाते थे, जिससे वे बेहोश हो जाते थे और फिर इन्हें लूट लिया जाता था। शुक्रवार को भी इन्होंने एक व्यक्ति को इसी तरह से लूटने का प्रयास किया था।
गांव वालों ने की पिटाई और पुलिस को सौंपा
शनिवार को जब ये लुटेरे फिर से गांव में साधु के भेष में घूम रहे थे, तब ग्रामीणों ने इन्हें पहचानकर पकड़ लिया और पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन लुटेरों ने अब तक कितनी घटनाओं को अंजाम दिया है।