जेल में कैदी आकाश सिंह की संदिग्ध मौत पर आक्रोशित समर्थकों का हंगामा
पुलिस और प्रशासन पर भीड़ का पथराव, कई गाड़ियों में आग
एसएसपी सौरभ दीक्षित ने मोर्चा संभाला, भारी पुलिस बल तैनात
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, उत्तर प्रदेश
फिरोजाबाद/ उत्तर प्रदेश। शुक्रवार की देर रात शहर में उस समय तनाव फैल गया जब पुलिस हिरासत में आकाश सिंह नामक युवक की मौत हो गई। इस घटना से गुस्साई भीड़ ने जमकर हंगामा किया, पत्थरबाजी की और कई गाड़ियों में आग लगा दी। पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी हुई और स्थिति बिगड़ने पर पुलिस को हवाई फायरिंग और लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा। कई थानों की फोर्स सड़कों पर उतरी और स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास किया।
आकाश सिंह, जोकि दलित समुदाय से ताल्लुक रखता था, की मौत से समर्थक आक्रोशित हो गए। उन्होंने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई और कई मोटरसाइकिलों में आग लगा दी गई। पुलिस ने लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ा।
घटना स्थल पर एसएसपी सौरभ दीक्षित ने खुद मोर्चा संभाला और भारी पुलिस बल तैनात किया। पुलिस के अनुसार आकाश सिंह को 19 जून को बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जेल अधीक्षक ए.के. सिंह के अनुसार गुरुवार रात उसकी तबीयत खराब हुई और डॉक्टरों ने उसे दवा दी थी। शुक्रवार सुबह उसकी तबीयत फिर बिगड़ी और उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
शाम को पुलिस जब आकाश के शव को उसके घर ले जा रही थी, तो सुहाग नगर चौराहे पर योजनाबद्ध तरीके से भीड़ ने एंबुलेंस को घेर लिया और हंगामा किया। इस दौरान भीम आर्मी के समर्थक नेता और विधायक मनीष असीजा भी मौके पर पहुंच गए। घटना के बाद से क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।