बृजमनगंज ब्लॉक में आवास व गौशाला में अनियमितता को लेकर कार्यवाही
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, महाराजगंज
बृजमनगंज /महराजगंज। महराजगंज जनपद के बृजमनगंज ब्लाक में सुर्खियों में रहने वाले सेक्रेटरी देवव्रत सिंह को अनियमितता के कारण जिला मुख्यालय अटैच कर दिया गया है। देवव्रत पर आवास में अनियमितता, गौशालय संबंधित अनियमितता आदि की काफी जन शिकायत की जांच के उपरांत जिला प्रशासन द्वारा अटैच कर दिया गया है । ब्लाक में काफी चर्चित रहे सेक्रेटरी देवव्रत सिंह द्वारा करीब डेढ़ साल पहले ग्राम सभा परासखाड़ में ग्राम प्रधान के साथ मिलकर आधा दर्जन आवास अपात्रों को दे दिया गया था । जिससे परासखाड़ के प्रधान की पावर जिला प्रशासन ने सीज कर दिया था । इसके बाद ग्राम सभा शिकारगढ़ में उनके आते ही ग्राम प्रधान की पावर सीज हो गई । बृजमनगंज ब्लॉक में अधूरा आवास अपात्रों को आवास संबंधित एवं पैसे की लेनदेन संबंधित अनियमितता के लिए देवव्रत सिंह काफी चर्चित रहे । अंततः जिला प्रशासन ने देवव्रत को जिला मुख्यालय अटैच कर दिया है । इस संबंध में एडीओ पंचायत बृजमनगंज ने बताया कि आवास में अनियमितता, गौशाला संबंधित अन्य कई कारण से एवं कई गांव में कुछ ना कुछ उनके द्वारा अनियमितता की गई है । इसलिए जिला प्रशासन द्वारा देवव्रत सिंह को विकास भवन में अटैच कर दिया गया है।