नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों व सभासद पुत्र के बीच नपा कार्यालय में हुए विवाद में मुकदमा दर्ज
न्यूज़ डेस्क सिसवा….
सिसवा/महराजगंज |
दिन शनिवार को सिसवा नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों व सभासद पुत्र के बीच नपा कार्यालय में हुए विवाद में कोठीभार पुलिस ने दोनों पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर कार्रवाई की है। नपा कार्यालय में हुए विवाद को लेकर दोनों पक्षों की तहरीर पर कोठीभार पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मारपीट व एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। नपा कर्मचारी शकील अहमद व धर्मेंद्र ने अधिशासी अधिकारी के कवरिंग लेटर के साथ पुलिस को दिए गए तहरीर में कहा है कि वार्ड नंबर 24 चित्रगुप्त नगर के सभासद पुत्र व प्रतिनिधि राजन विश्वकर्मा एक मृतक व्यक्ति के अंतिम संस्कार के लिए कार्यालय में लकड़ी लेने के लिए आए। अध्यक्ष कक्ष में घुस गए। जहां पहुंचने के बाद उन्होंने गाली गुप्ता देते हुए धमकियां दी। बीच बचाव के लिए आए कर्मचारी धर्मेंद्र को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए हुए जान से मारने की धमकी दी गई। जबकि दूसरी ओर एमएलसी प्रतिनिधि व सभासद पुत्र अभय उर्फ राजन विश्वकर्मा ने पुलिस को दिए गए तहरीर में कहा है कि उनके घर के सामने लाइट खराब थी। दीपावली के पर्व को देखते हुए इसे ठीक कराने के लिए नगर पालिका कार्यालय पहुंचा। वहां अध्यक्ष की कुर्सी पर अध्यक्ष पति बैठे मिले। राजन का आरोप है कि उनके द्वारा उन्हें देखते ही गाली गुप्ता देते हुए जान से मरवा देने की धमकी दी जाने लगी। इसी बीच नपा कर्मी शकील अहमद व अनिल गुप्ता धक्का देते हुए शर्ट फाड़ दिया। इसकी वजह से पाकेट में रखे आधार कार्ड व जरूरी दस्तावेज फट गए। इ बावत प्रभारी निरीक्षक-कोठीभार मनोज कुमार राय ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली थी। इस पर दोनों ओर से मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।