24 घंटे से आयकर विभाग की टीम खंगाल रही है दस्तावेज
न्यूज़ डेस्क सिसवा….
सिसवा/महाराजगंज |
महराजगंज जनपद के सिसवा बाज़ार स्थित एक कारोबारी के तीन प्रमुख दुकानों पर आयकर विभाग के सर्वे से कस्बे में हड़कंप मचा हुआ है। आयकर की टीम इन प्रतिष्ठानों पर 24 घंटे से लगातार दस्तावेजों व कागजातों को खंगालने में लगी हुई है। जिसके चलते अन्य व्यापारियों में भी बेचैनी देखि जा रही है।
शनिवार को अपराह्न करीब तीन बजे आयकर विभाग के एडिशनल डायरेक्टर के निर्देशन में अलग-अलग सर्वे टीम कारोबारी के मेन मार्केट स्थित कपड़े, सर्राफा की दुकान व एक ग्राम सभा स्थित शिक्षण संस्थान पर एक साथ एक ही समय पर पहुंची। इसके बाद टीमें तीनों प्रतिष्ठानों पर कागजातों की जांचकर रिपोर्ट बनाने में जुट गई। सर्वे की खबर कस्बे में जंगल में आग की तरह फैल गई। इस बीच नगर में अफवाहों का बाजार भी गरम रहा। आयकर टीम का सर्वे 24 घंटों से लगातार जारी है।
शनिवार की रात विभाग के लोग पूरी रात रियल स्टेस्ट, दुकानों व महाविद्यालय के कागजातों की जांच करते रहे। बताया जा रहा है कि कारोबारी के गोरखपुर स्थित घर में भी आयकर की टीम शनिवार से ही कागजातों की जांच करने में लगी हुई है। हालांकि मौके पर मौजूद अधिकारी कोई भी जानकारी देने से कतरा रहे हैं।