कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया कदम
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, महराजगंज
महराजगंज। एसपी सोमेंद्र मीणा ने मंगलवार को जिले में तैनात 36 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इस बदलाव के तहत 16 पुलिसकर्मियों को विभिन्न थानों से हटाकर पुलिस लाइन भेजा गया है, जबकि 12 पुलिसकर्मियों को चुनाव सेल से हटाकर विभिन्न शाखाओं और थानों में तैनाती दी गई है।
पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण
पुलिस लाइन भेजे गए पुलिसकर्मी:
पनियरा थाने पर तैनात कांस्टेबल अमित कुमार यादव
घुघुली थाने पर तैनात कांस्टेबल बृजेश गौड़ को डायल 112 में भेजा गया है
नए तैनाती स्थल:
कांस्टेबल श्रीराम चौहान को बरगदवा से ई-ऑफिस भेजा गया है
कांस्टेबल शिवानंद पासवान को ई-ऑफिस से सर्विलांस सेल में तैनात किया गया है
हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार पांडेय को पनियरा से फीड बैंक सेल में भेजा गया है
हेड कांस्टेबल वीरेंद्र मौर्य को श्यामदेउरवा से जनसुनवाई सेल में तैनात किया गया है
हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार सिंह को कोतवाली से साइबर सेल में भेजा गया है
हेड कांस्टेबल सरफराज सिद्दीकी को डायल 112 से न्यायालय सुरक्षा में तैनात किया गया है
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बताया कि कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से 36 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। इस कदम से जिले में कानून व्यवस्था में सुधार की उम्मीद है और विभिन्न विभागों में तैनात पुलिसकर्मियों की कुशलता और दक्षता में भी वृद्धि होगी।
1 Comment
You’ve written terrific content on this topic, which goes to show how knowledgable you are on this subject. I happen to cover about Airport Transfer on my personal blog UY7 and would appreciate some feedback. Thank you and keep posting good stuff!