लगातार हो रही बरामदगी के बावजूद सीमा पर नहीं थम रही तस्करी
न्यूज़ डेस्क ठूठीबारी…(बबिता शर्मा की रिपोर्ट)
ठूठीबारी/महराजगंज।
भारत नेपाल सीमा अंतराष्ट्रीय बॉर्डर पर तैनात 22वी वाहिनी एसएसबी ठूठीबारी की स्पेशल टीम ने गुरुवार की दोपहर मुखबिर के विश्वसनीय सूचना पर स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत के चंदन नदी के समीप से एक नेपाली ट्रैक्टर ट्राली लू 2 त 1913 पर लदी एक हजार पचास किलोग्राम स्क्रैप (स्टील पाइप) व दो सौ किलाग्राम स्टील तार समेत एक आरोपित कैरियर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ करने पर आरोपित युवक ने अपना नाम जितेंद्र पुत्र विश्वनाथ निवासी लक्ष्मीपुर खुर्द बताया है।
इस संबंध में एसएसबी इंस्पेक्टर जयंता घोस ने बताया कि चंदन नदी के पास से बरामद तस्करी के स्क्रैप, ट्रैक्टर ट्राली व आरोपी युवक को कस्टम विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है।