किसी को मिली नई तैनाती, किसी का हुआ प्रमोशन तो कुछ हुए एसपी ऑफिस अटैच
सिसवा बाज़ार चौकी इंचार्ज नीरज राय को मिला कार्य में ईमानदारी का इनाम बनाएं गए घुघली थानाध्यक्ष
न्यूज़ डेस्क महराजगंज….(विमलेश नायक हैप्पी की रिपोर्ट)
महराजगंज | पुलिस अधीक्षक महराजगंज डा. कौस्तुभ ने जनपद में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाये रखने के दृष्टिकोण से जनपद के विभिन्न थाना से थानाध्यक्ष का हेरफेर किया है | जिसके क्रम में 5 निरीक्षक व 10 उप निरीक्षक का कार्यक्षेत्र बदला गया है | वही चौकी प्रभारी सिसवा इंचार्ज नीरज राय को ईमानदारी का इनाम देते हुए उन्हें घुघली थाना का थानाध्यक्ष बनया गया है | बताते चले कि ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खुर्द में चौकी प्रभारी रहते हुए नीरज राय ने तमाम उपलब्धिया हासिल की थी वही परतावल, सिसवा बाज़ार में भी इनके कार्यो की सराहना होती रही | जिसका इनाम बतौर थानेदार घुघली बनाया गया है |