2 साल से प्रेमी के साथ पत्नी कर रही थी अय्याशी, पति ने विरोध किया तो….
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, नोएडा/उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के नोएडा में सेक्टर-113 कोतवाली क्षेत्र के सर्फाबाद गांव के नाले में 26 जून को मिले युवक के शव की पहचान गाजियाबाद के इंदिरापुरम के मकनपुर निवासी पप्पू के रूप में हुई है। पप्पू की हत्या उसकी पत्नी मनीषा ने अपने प्रेमी पंकज सक्सेना और उसके भाई अतुल सक्सेना के साथ मिलकर की थी।
पुलिस उपायुक्त नोएडा रामबदन सिंह के अनुसार, पंकज सक्सेना ने पूछताछ में बताया कि दो साल पहले खाना बनाने का काम करते हुए उसकी मुलाकात मनीषा से हुई थी और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए थे। मनीषा अपने पति पप्पू की शराब पीने, काम न करने और मारपीट से तंग आ चुकी थी, इसलिए उन्होंने पप्पू को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
24 जून को पप्पू को न्यायखंड दो में किराए पर लिए मकान में बुलाया गया, जहां मनीषा, पंकज और उसका भाई अतुल मौजूद थे। उन्होंने शराब पी और नशे की हालत में प्लास्टिक की रस्सी से गला दबाकर पप्पू की हत्या कर दी। फिर तीनों ने शव को आलू के बोरे में भरकर सिल दिया। अगले दिन रात में उन्होंने शव को स्कूटी पर रखकर सर्फाबाद के खुले नाले में फेंक दिया।