बच्चों के प्रतिभा के कायल हुए अतिथि सभी ने दी उज्जवल भविष्य की कामना
प्रतिभाशाली व गरीब बच्चों की निःशुल्क पढाई के लिए प्रतिबद्ध है महाविद्यालय: उपेन्द्र गुप्ता
ठूठीबारी डेस्क …(धर्मेन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट)
ठूठीबारी /महाराजगंज |
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ठूठीबारी क़स्बा में स्थित लक्ष्य कोचिंग सेंटर व एक्सीलेंस कोचिंग सेंटर ने रविवार के दिन संस्था के बच्चो द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी, विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया | जिसमे सहभागी अतिथियों ने बच्चो द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी, रंगोली व विज्ञान प्रतियोगिता की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की |

अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत दिन रविवार को ठूठीबारी स्थित लक्ष्य कोचिंग सेंटर व एक्सीलेंस कोचिंग सेंटर द्वारा संस्था के बच्चों की प्रतिभा को उजागर करने के उद्देश्य से वृंदा मैरेज हाल व एक्सीलेंस कोचिंग सेंटर पर एक भव्य समारोह कर प्रतियोगिता का आयोजन किया |
लक्ष्य कोचिंग सेंटर के मुख्यातिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी निचलौल सूर्यबली मौर्या ने बच्चों द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी को देख उत्साह बढ़ाते हुए लगाई गई प्रदर्शनी के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की वही उन्होंने बच्चो को लगाई गई प्रदर्शनी के बारे में और विस्तार से जानकरी हासिल करने की सलाह ली | सीओ मौर्या ने इंडो-नेपाल बॉर्डर पर इस प्रकार के आयोजन की सराहना करते हुए संस्था के संचालक सुनील कुमार को बधाई दी और संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना की |

वही दूसरी तरफ एक्सीलेंस कोचिंग सेंटर के मुख्यातिथि राजेंद्र प्रसाद ताराचंद महाविद्यालय के उप प्रधानाचार्य उपेन्द्र गुप्ता ने अपने संबोधन में बच्चो द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी व प्रतियोगिता की प्रसंसा करते हुए कहा कि हम संस्था के गरीब व होनहार बच्चो के साथ है आगे की पढ़ाई के लिए हमारी संस्था हर तरह की मदद की मदद करेगा | लक्ष्य कोचिंग सेंटर के प्रतिभागियों में अव्वल रहे मेधावी छात्र 10 वीं वैभव पाण्डेय (प्रथम), अमन रौनियार 12 वीं कक्षा (द्वितीय), राज वर्मा 10 वीं कक्षा (तृतीय) स्थान पर रहे |


