छापेमारी की सूचना पर मेडिकल की दुकानों के गिरने लगे शटर
न्यूज डेस्क ठूठीबारी.. (निशा चौधरी की रिपोर्ट)
ठूठीबारी / महराजगंज ।
ठूठीबारी कस्बे के आधे दर्जन मेडिकल स्टोर की दुकानो व क्लिनिक पर ड्रग विभाग, तहसीलदार, एसएसबी व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। इस दौरान उन दुकानों से संदिग्ध दवाओं के नमूने लिए। संयुक्त टीम ने एक व्यक्ति को मौके से हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
अचानक शुरू हुई छापेमारी से उन मेडिकल संचालकों के साथ अन्य कारोबारियों में खलबली मच गई। जानकारी के अनुसार सीमावर्ती क्षेत्रों में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे मेडिकल स्टोर्स, क्लीनिक और अवैध नशीली दवाओं की खरीद फरोख्त के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार की दोपहर औषधि निरीक्षक शिव कुमार नायक, नायब तहसीलदार अंकित अग्रवाल, एसएसबी इंस्पेक्टर जय प्रकाश, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह यादव के संयुक्त टीम ने कस्बे के लगभग आधा दर्जन मेडिकल स्टोर्स और अवैध अस्पतालों पर छापेमारी किया है। मेडिकल संचालक दुकान का शटर गिरा कर भाग खड़े हुए।
उक्त टीम के निरीक्षण के दौरान बंद मिले मेडिकल स्टोर्स पर नोटिस चस्पा कर स्पष्टीकरण तलब किया गयाए तो वही शांतिनगर में स्थित जनता बवासीर अस्पताल को सील कर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई। कस्बे में कार्रवाई के दौरान कई मेडिकल स्टोर्स की जांच कर संदिग्ध दवाओं के नमूने लिए और मेडिकल संचालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। संयुक्त टीम में कुशीनगर ड्रग इंस्पेक्टर दीपक पाण्डेय, एसएसआई अरुण दुबे, जयनारायण, अजय कुमार व एसएसबी के जवान शामिल रहे।
Breaking News:
- इंडो-नेपाल सीमा पर योगी सरकार का एक्शन जारी, सैकड़ों अवैध कब्जे हटाए गए
- सेवतरी गांव में बिजली संकट का समाधान: केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी की पहल पर लगा 250 केवीए ट्रांसफार्मर
- वाह रे स्वास्थ्य महकमा ..सीएमओ के निर्देश को दिखा रहे ठेंगा
- खबर का असर: आरओ तो लग गया, पर पानी अब भी नदारद – ठूठीबारी सीएचसी में राहत अधूरी
- ठूठीबारी में विश्व पृथ्वी दिवस पर सामूहिक पौधारोपण, ग्रामीणों ने लिया पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प
- ठूठीबारी सीएचसी की बदहाली: आखिर कैसे बुझेगी सूखे गले की प्यास…?
- प्रशासनिक ढिलाई या जवाबदेही से भागना? निचलौल ब्लॉक से RTI के ज़रिए सूचना पाना हो गया नामुमकिन!
- सुप्रसिद्ध यूट्यूबर के यहां चोरी का प्रयास, CCTV में कैद हुई घटना