ठूठीबारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आरओ लगने के बाद भी जल आपूर्ति बंद पानी के लिए अब भी तरस रहे हैं मरीज
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, महराजगंज
ठूठीबारी/महराजगंज। स्वास्थ्य केंद्रों की बदहाली पर प्रकाशित खबर का असर तो हुआ, लेकिन समाधान अधूरा रह गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठूठीबारी में शुद्ध पेयजल के लिए आरओ सिस्टम तो लगा दिया गया, मगर पानी सप्लाई अब भी पूरी तरह से बंद है। साथ ही परिसर का इण्डिया मार्का हैंडपंप भी खराब पड़ा है, जिससे मरीजों और कर्मचारियों को अब भी राहत नहीं मिल पाई है।
मूल समस्या अब भी जस की तस
जैसा कि बॉर्डर न्यूज़ लाइव ने अपनी पहले की रिपोर्ट में उठाया था, अस्पताल परिसर में न तो पीने का पानी उपलब्ध था, न ही कर्मचारियों को वेतन मिला था। इसके बाद अधिकारियों ने आरओ सिस्टम तो लगवा दिया, लेकिन जलापूर्ति की मूल व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो सकी।
“आरओ लगाने से क्या फायदा जब उसमें पानी ही नहीं आ रहा?” – अस्पताल कर्मचारी
स्वास्थ्यकर्मी ने बताया – ‘उच्चाधिकारियों का निर्देश मिला है’
एक स्वास्थ्यकर्मी ने बताया कि सीएमओ स्तर से निर्देश आया है कि पानी सप्लाई को तुरंत बहाल किया जाए, लेकिन अब तक कोई काम शुरू नहीं हुआ है। ओवरहेड टैंक ख़राब पड़ा है और हैंडपंप भी दुरुस्त नहीं किया गया है।
रोगियों को हो रही भारी दिक्कत
भीषण गर्मी में अस्पताल में आने वाले मरीज और उनके परिजन पानी के लिए भटक रहे हैं। न पीने का पानी, न हाथ धोने की सुविधा और न ही स्वच्छता बनाए रखने के लिए पर्याप्त संसाधन।
“दिखावटी समाधान बनाम ज़मीनी सुधार”
आरओ प्लांट की तस्वीरें ज़रूर सोशल मीडिया और रिपोर्ट में दिखाई जा रही हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर अभी कोई फर्क नहीं पड़ा है। यह मामला अब “खबर का असर” से आगे “खबर का अधूरा असर” बन चुका है।