प्रधान जी सो रहे हैं, जबकि ठूठीबारी वार्ड नंबर 4 का तिराहा मौत को दावत दे रहा है!
ठूठीबारी ग्राम सभा के वार्ड नंबर 4 का तिराहा बना जानलेवा, टूटी नाली और उभरे सरिया से कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना
न्यूज़ लाइव बॉर्डर, महराजगंज
ठूठीबारी/महराजगंज। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित प्रमुख ग्राम सभा ठूठीबारी के वार्ड नंबर 4 में स्थित मुख्य तिराहा इस समय गंभीर खतरे की ओर इशारा कर रहा है। यह तिराहा न सिर्फ शिव मंदिर और ठाकुर मंदिर जैसे आस्था के केंद्रों को जोड़ता है, बल्कि कई वार्डों के लोगों की दिनचर्या का अहम हिस्सा भी है। बावजूद इसके, इस तिराहे की खस्ताहाल स्थिति से ग्राम प्रधान और जिम्मेदार विभाग अब तक अनजान बने हुए हैं।
यह तिराहा सीसी रोड से जुड़ा हुआ है, जिस पर कई प्रतिष्ठित दुकानें भी वर्षों से संचालित हैं। इसी सड़क पर लोगों का आवागमन दैनिक होता है, खासकर साधन-सवारी और साइकिल-बाइक से यात्रा करने वालों के लिए। लेकिन टूटी हुई नाली और उससे निकले लोहे के सरिया अब राहगीरों के लिए खतरे की घंटी बन चुके हैं।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि कई बार शिकायतें की गयी, पर कोई सुनवाई नहीं हुई। सड़क के किनारे की यह टूटी नाली किसी भी समय बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है, खासकर बच्चों, वृद्धों और महिलाओं के लिए।
सड़क की दुर्दशा के चलते व्यापारियों का भी नुकसान हो रहा है और आने-जाने वालों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के दिनों में स्थिति और भयावह हो जाती है, जब पानी भर जाने से नाली और सरिया दिखाई तक नहीं देते।
स्थानीय लोगों की मांग है कि ग्राम प्रधान और संबंधित विभाग तत्काल इस मामले का संज्ञान लें और इस खतरनाक तिराहे की मरम्मत कार्य को प्राथमिकता पर पूरा कराया जाए।
बॉर्डर पर बसी ग्रामसभा ठूठीबारी की यह उपेक्षा न केवल प्रशासनिक संवेदनहीनता को दर्शाती है, बल्कि किसी बड़ी घटना का इंतजार भी कर रही है। अब देखना यह है कि ग्राम प्रधान जागते हैं या कोई दुर्घटना जगाने का काम करेगी?