बदायूं और फतेहगढ़ के कप्तान भी बदले, उत्तर प्रदेश शासन का निर्णय
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश शासन ने बलरामपुर के डीएम अरविंद कुमार सिंह और एसपी केशव कुमार को शुक्रवार को हटा दिया है। दोनों अधिकारियों को फिलहाल प्रतीक्षारत रखा गया है। यह कदम बलरामपुर में दलित की भूमि पर थानेदार द्वारा कब्जा किए जाने के मामले को लेकर उठाया गया है।
नए अधिकारियों की नियुक्ति
सिद्धार्थनगर के डीएम पवन कुमार को बलरामपुर का नया डीएम नियुक्त किया गया है, जबकि फतेहगढ़ के एसपी विकास कुमार को बलरामपुर का नया एसपी बनाया गया है। बदायूं के एसपी आलोक प्रियदर्शी को फतेहगढ़ का पुलिस कप्तान नियुक्त किया गया है और एटीएस में तैनात बृजेश सिंह को बदायूं का एसपी बनाया गया है।
भूमि विवाद और प्रशासनिक कार्रवाई
बलरामपुर में दलित की भूमि पर थानेदार द्वारा कब्जा किए जाने के मामले को लेकर प्रशासन और पुलिस के बीच तनातनी चल रही थी। माना जा रहा है कि हाईकोर्ट द्वारा इस प्रकरण की जांच एसआईटी से कराने के आदेश के बाद डीएम और एसपी को हटाया गया है।