अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के दो शातिर बाइक चोर सोनौली पुलिस की गिरफ्त में
न्यूज़ डेस्क सोनौली..
महाराजगंज/सोनौली | महाराजगंज जनपद के सोनौली पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है, मुखबिर की सूचना पर सोनौली कोतवाली क्षेत्र के रजिया घाट के पास पुलिस ने चोरी की पांच मोटरसाइकिल के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पकडे गए आरोपी रजिया घाट के रास्ते चोरी की बाइक को नेपाल भेजने के फिराक में थे। सोनौली प्रभारी निरीक्षक महेंद्र कुमार यादव ने बताया कि और मुनीब सहानि निवासी दुर्गापुर थाना नौतनवां व अब्दुल सलामत निवासी मर्यादपुर नेपाल को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से चोरी की पांच मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि भारतीय क्षेत्रों से वाहन चुराकर नेपाल में बेचते थे। बाइक कहा से चोरी की गई है, यह पता नहीं चल सका है। मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया।