केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने रक्तदान शिविर किया उद्घाटन
पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के बेहतर स्वास्थ्य एवं लंबी आयु की कामना की
महाराजगंज डेस्क…
अरुण वर्मा की रिपोर्ट
महाराजगंज |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर आज महराजगंज जिला मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय पर पार्टी के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कार्यक्रम में हिस्सा लेकर ब्लड डोनेट किया और प्रधानमंत्री मोदी के बेहतर स्वास्थ्य एवं लंबी आयु की कामना की। पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन को लेकर 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा सप्ताह मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री के जन्मदिन को लेकर आज पूरे जिले में बड़ी संख्या में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इस पूरे सप्ताह के कार्यक्रम में लोगों को मुफ्त चिकित्सा, दिव्यांगों को उपकरण वितरित करने के साथ ही स्वच्छता का भी अभियान चलाया जाएगा।
भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष परदेशी रविदास, बलराम दूबे सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया | जबकि ब्लड बैंक में भी भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन का उत्सव मनाया |
सदर विधायक जयमंगल कनौजिया, सीएमओ डाक्टर नीना वर्मा ने रक्तदाताओ का उत्साह बढाया | भाजयुमो जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने बताया कि सभी कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में में अपनी हिस्सेदारी दी | इस अवसर पर पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह, मेयर कृष्ण गोपाल जायसवाल, नगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल, प्रदीप कतिय्यर, प्रमोद तिवारी, डाक्टर दीपक, नंदू पासवान, आशीष जायसवाल, समाज कल्याण अधिकारी शंकर लाल, डीसी त्रिपाठी, नौतनवा चेयरमैन गुड्डू खान, ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया सहित तमाम कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे |